राहुल बाबा सीएए एक्ट पढ़कर बताएं, कहां लिखी है नागरिकता छीनने की बात :- अमितशाह


शिमला (स्वतंत्र प्रयाग): कांग्रेस एंड कंपनी सीएए पर अफवाह फैला रही है। राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि पूरा एक्ट पढ़कर बता दें कि कहां लिखा है नागरिकता छीनने का प्रावधान। राहुल गांधी को ये चैलेंज दिया है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने। अमित शाह आज शिमला में हैं। यहां रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद हो या नक्सलवाद, हिमाचल प्रदेश के वीरों ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। चार-चार परमवीर चक्र भी इस प्रदेश को मिले हैं। पहला परमवीर चक्र मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था। 



  सीएए पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने शरणार्थियों को सीएए दिया। इससे पहले शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के टका बैंच पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। इसके बाद शाह ने सरकार की उपलब्धियों पर बनाई एक पुस्तिका का विमोचन किया। 



 हिमाचल की जयराम सरकार आज अपने दो साल के कार्यकाल के पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में जश्न मना रही है। अपना संबोधन शुरू करने से पहले शाह ने कहा भारत माता की जय के बाद वीरभूमि और देवभूमि को प्रणाम किया। गृहमंत्री शाह ने कहा कि भाजपा की परंपरा है कि जब जनता जनादेश देती है, तो हम हर वर्ष सारा लेखा जोखा लेकर जनता के सामने जाते हैं। यही बात भाजपा को सभी राजनीतिक दलों से अलग बनाती है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न