पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया
सुकमा (स्वतंत्र प्रयाग): छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया, वहीं, इस घटनाक्रम में दो जवान भी घायल हुए हैं।पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने बताया कि सुबह चितागुफा थाने से स्पेशल टास्क फोर्स तथा रिजर्व पुलिस के जवान गश्त पर निकले थे।
ग्राम मोरपल्ली तिमापुर के बीच नक्सलियों ने अंबुस लगाकर ब्लास्ट किया। इस बीच दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमेें दो नक्सली मारे गए, उनके पास से एक पिस्टल और भरमार बंदूक बरामद की गयी है।
सिन्हा ने बताया कि इस घटनाक्रम में स्पेशल टास्क फोर्स के जवान महेश नेताम घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। वहीं, जिला रिजर्व पुलिस के एक जवान राकेश कुमार को मामूली चोंट आयी है। मारे गए नक्सलियों की अभी सिनाख्त नहीं हो पायी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें