प्रयागराज सहित यूपी में कड़ाके की ठंड ने ली 57 लोगों की जान , गम्भीर ठंड देख सामाजिक संगठन के लोगों ने भी किया अलाव का प्रबन्ध



प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ प्रयागराज सही पूरे  उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के कहर के चलते ज्यादातर शहरों में पारा जमाव बिंदु के करीब जा पहुंचा है। न्यूनतम तापमान शनिवार को अलीगढ़ में 1.8 डिग्री, बहराइच में 2.0 डिग्री, बरेली में 3.1 डिग्री, झांसी में 2.3 डिग्री, कानपुर में 2.0 डिग्री और लखनऊ में 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। स्थिति यह है कि घर के अंदर रजाई में भी राहत नहीं मिल रही। ठंड की वजह से विभिन्न जिलों में 57 लोगों की मौत हो गई है।




वहीं पर प्रयागराज में घूरपुर प्रतापपुर मार्ग स्थित चिल्ला गौहानी में भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष  श्यामाकांत मिश्र के द्वारा बीएन बालिका हाईस्कूल के तिराहे पर अलाव का प्रवन्ध किया गया । जिससे क्षेत्र के तमाम आने जाने वाले राहगीरों ने कुछ समय के लिए ही सही कड़के की ठंड से राहत लेते हुए नजर आए । इसी बीच वहां मौजूद क्षेत्र के ही साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोजकुमार मिश्र, शशिकांत मिश्र,ईश्वरी प्रसाद मिश्र,आलोक शुक्ल,मुन्ना शुक्ल बहादुर मिश्र उमेश चंद्र मिश्र (आचार्य जी) व अन्य लोगों ने देश और प्रदेश में चल रहे राजनैतिक गहमागहमी पर भी गुफ्तगू करते हुुुए नजर आए, साथ ही कुछ सामाजिक संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओंं ने आगे आकर राहगीरों के लिए ज़िले में जगह जगह पर अलाव का प्रबन्ध भी करना शुरू कर दिया है । जिससे राहगीरों को ठंड से राहत मिल सकें ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में