प्रयागराज में ठंड का कहर आम जनजीवन ठप , ट्रेनें चल रही लेट
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज पिछले दस दिनों से प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। जिसका असर प्रयागराज में में देखने को मिल रहा है। स्कूल-कॉलेज भी 19से21तारीख तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। भारी गलन के कारण आम जनजीवन ठप सा पड़ गया है। वहीं ठंड लगने से बीते चौबीस घंटे में सात और लोगों की मौत हो गई है।
आज तो न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड के चलते बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। बुधवार की रात से शुरू हुआ कोहरा दूसरे दिन यानि आज की सुबह दस बजे तक छाया रहा। दिन में हल्की धूप खिली रही। जैसे-जैसे दिन ढलता गया वैसे-वैसे गलन व ठंड भी बढ़ती गई। शाम पांच बजे के बाद गलन अधिक बढ़ गई।
ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी दिखाई दे रहा है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफार्म का इस वक्त लगभग एक ही जैसा नज़रा है, हजारों लोग अपनी-अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। लंबे मार्गों की लगभग ट्रेनें औसतन 12-18 घंटे लेट चल रही है।ऐसे में प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया है। ठंड के कारण भले ही चाय वालों का बिक्री बढ़ गई हो पर प्लेटफार्म पर जन आहार सेंटरों को बेहद नुकसान उठान पड़ रहा है।
साथ ही ठंड से बचने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई भी इंतजाम हीं किया गया है। बातचीत में यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हीटर और अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। एक रिफ्रेशमेंट स्टॉल के मालिक का कहना है था कि ठंड के कारण उनका बिजनेस चौपट हो गया है। लोग इंटरनेट से ट्रेन का टाइम देख कर आते हैं और तुरंत ट्रेन पकड़ कर चले जाते हैंं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें