प्रयागराज लखनऊ व दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश व बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के साथ साथ म.प्र.के विभिन्न शहरों लखनऊ प्रयागराज बांदा रीवा सहित उत्तर भारत व देश के विभिन्न कई हिस्सों में गुरुवार रात से ही तेज हवा के साथ शाम को कहीं बारिश हुई तो कहीं पर बूंदाबांदी हुई। इलाहाबाद के नारीबारी से सटे हुए इलाकों के साथ साथ रीवा, बांदा में ओले भी पड़े जिससे मौसम सर्द हो गया है। ओलें और बेमौसम बरसात से किसानों के फसल का भी नुकसान हुआ, वहीं साथ ही बूंदाबांदी से प्रदूषण में कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आगे तेज हवा के साथ बारिश और ओले भी पड़ने के आसार हैं। जिससे ठंड और बढ़ेगी। आने वाले दिनों में ठिठुरन वाली ठंड होने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जाएगी। लखनऊ में गुरुवार हो सूरज भी नहीं दिखाई दिया। वहीं लोग दिन में आग तापते दिखें।
वहीं उत्तराखंड में गुरुवार को इस सीजन का सर्वाधिक हिमपात हुआ जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। प्रदेश के उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्रों में बुधवार रात से लगातार हिमपात हो रहा है। जिससे केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर समेत अनेक इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली है।
हिमपात से खुश पर्यटक चमोली में स्थित प्रसिद्ध स्की रिजार्ट औली की तरफ उमड़ पड़े हैं और उसके बर्फ से लबालब ढलानों पर स्कीइंग का मजा ले रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने से पूरा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है और ठिठुरन बढ़ गयी है।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और हिमपात का यह क्रम अगले एक-दो दिन और जारी रह सकता है. फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। राज्य भर में भारी हिमपात और बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य के कई जिलों में कल सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के आदेश दिये गये
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें