प्रयागराज अरैल घाट की तरफ पर्यटन की अपार संभावनाएं है-प्रो0 रीता जोशी


पर्यटन के रूप में विकसित करने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे-सांसद प्रयागराज


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)'प्रयागराज सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी अरैल घाट में पहुँचकर बाढ़ नियंत्रण सिंचाई विभाग द्वारा कुंभ मेले के दौरान बने घाट का निरीक्षण किया। 



प्रो0 रीता जोशी को अधिशाषी अभियंता बाढ़ नियंत्रण सिंचाई विभाग प्रयागराज ने बताया कि घाटों पर जमे सिल्ट व मिट्टी की सफाई कराकर माघ मेले में श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधाओं के साथ स्थापित कराकर जनता के सौपेंगे।जिस पर सांसद ने मेला प्रभारी से कहा कुंभ के दौरान बने छोटे छोटे विश्राम खुला कक्ष की सफाई कराएं और बगल बगल गमले में बड़े बड़े पुष्प से मनमोहक बनाए।तलहटी में जमे मिट्टी को हटाकर समतल करा दे,तो पर्यटन की अपार संभावनाएं है।पर्यटन की दृष्टिकोण से व्यवस्थित नए रूप देकर श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के अलावा शहर के लोगों के एक बेहतर पर्यटन स्थल बन सकता है। पर्यटन विकसित होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।यहाँ पर आने वाले सैलानियों के लिए मां गंगा का दर्शन एवं संगम में वोट के माध्यम से पहुँचकर जीवन को पुण्य प्राप्त कर सकेंगे। 




इस मौके पर माघ मेला प्रभारी रजनीश मिश्र,सांसद प्रतिनिधि डॉ शशिकांत तिवारी,जनसंपर्क प्रभारी संत प्रसाद पाण्डेय, राजेन्द्र मिश्रा बबुआन,डॉ भगवत पाण्डेय,भाजपा नेता विजय द्विवेदी,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामानंद त्रिपाठी, दिनेश द्विवेदी, विजय बहादुर सिंह, उषारानी,स्वपनिल द्विवेदी,मनोज शुक्ला,संजय पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मनु कक्कड़, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा दिनेश तिवारी और माघ मेला तथा बाढ़ नियंत्रण सिंचाई विभाग से जुड़े सभी आला अफसर मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा