प्रथम नेशनल कराटे चेम्पियन शिप उरई में हुआ सम्पन्न
उरई( स्वतंत्र प्रयाग) जालौन प्रथम नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2019 इंदिरा स्टेडियम उरई में हयात कराटे क्लब उरई द्वारा किया गया जिसमें मुख्यअतिथि डा मन्नान अख्तर मौजूद रहे,हैयात कराटे क्लब के कोच सुजात हुसैन ने जिलाधिकारी महोदय को बुके देकर स्वागत किया तथा सभी प्रशिक्षण मास्टर कई जिले से आये कानपुर, उन्नाव पुखरायां से आए हुए तथा उनका परिचय कराया गया 60 बच्चों ने भाग लिया।
फिर बच्चों ने अपने अपने कर्तव्यों कराट, जिमनास्टिक दिखाया जिसमें प्रशिक्षण मास्टर हंसिका गौरव उन्नाव ज्योति गौतम उन्नाव, अजय सिंह उन्नाव, प्रिय हर्षिता उन्ना, कैलाश वर्मा कानपुर कुमार राय दिनेश कुमार दिनेश सिंह इत्यादि रहे व संचालन कर रहे टेक्निकल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार हैयात कराटे क्लब सैयद हुसैन ने सभी का धन्यवाद किया तथा उन्होंने बताया कि कल कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। इस मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर, शांति स्वरूप महेश्वरी, आकाश मिश्रा सूचना विभाग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें