पोलैंड में रिहायशी इमारत ढही, आठ लोग मलबे में दबे


वारसा (स्वतंत्र प्रयाग): पोलैंड के सिलेसिया प्रांत में गैस विस्फोट के कारण एक इमारत ढहने से कम से कम आठ लोग मलबे में दब गये।आरएमएफ एफएम प्रसारक ने बताया कि इस इमारत में नौ लोग रहते थे लेकिन विस्फोट के समय उनमें से एक व्यक्ति बाहर था। उसने बताया कि इमारत में मौजूद सभी आठ लोग मलबे में दबे हुए हैं।


अग्निशमन विभाग के करीब 100 कर्मियों को लोगों की तलाश में लगाया गया है। कर्मचारी लोगों को निकालने के लिए मशीनों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं ताकि उन्हें जिंदा निकाला जा सके। लोगों की तलाश में श्वान दस्ते को भी लगाया गया है। राहत एवंं बचाव कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी