पिता की सूचना पर बेटा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ राजधानी की बीकेटी पुलिस ने एक युवक को उसके ही परिवार की सूचना पर अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें बताया है कि आरोपी युवक कमलेश पुत्र राम गुलाम मवईकला निवासी कुछ दिनों से 315 बोर का तमंचा लेकर घूम रहा है।
जिसको देख उसके परिजन काफी परेशान थे और पुलिस को आरोपी के पिता ने सूचना दिया कि उसका बेटा तमंचा लेकर घूम रहा है। उससे कोई घटना न हो जाये उससे पहले ही आप उसे गिरफ्तार कर लिजिये।
बीेकेटी इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि पहाड़पुर चैराहे के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक सूचना आई कि मवईकला गांव में एक युवक तमंचा लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
साथ ही आरोपी के पिता ने बताया है कुछ दिनों से घर में आपस में विवाद चल रहा है उसके बाद ही उनका बेटा तमंचा लेकर घूम रहा है, उससे कोई बड़ी घटना न हो जाये उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिजिये। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें