फर्जी वेबसाइट बनाकर जालसाजों ने ऑनलाइन डीएल सेवा के नाम पर वसूली फीस
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग)परिवहन विभाग की ऑनलाइन डीएल सेवा में जालसाजों के खिलाफ फर्जीवाड़े, फीस वसूली पर केस हज़रतगंज कोतवली में दर्ज की गई है। फर्जी वेबसाइट बनाकर डीएल के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। इस मामले का पता लगने के बाद परिवहन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए विभाग की वेबसाइट से ही डीएल का ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।
एआरटीओ प्रशासन श्यामलाल ने बताया कि परिवहन मुख्यालय को कई जनपदों से शिकायत मिली है कि कुछ लोग जालसाजी कर फर्जी वेबसाइट edrivinglicense।com और edrivinglicense।org संचालित कर रहे हैं। इन फर्जी साइटों के माध्यम से डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन के नाम पर मोटी फीस वसूली जा रही है।
ऐसे में परिवहन विभाग ने पत्र जारी कर लोगों से अपील की है कि लोग फर्जी वेबसाइट की बजाए परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट सारथी डॉट परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम ही ऑनलाइन फार्म और फीस भरें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें