फडणवीस को देख छलका उद्धव का दर्द, कहा- आप अच्छे रहते तो ये सब न होता
नई दिल्ली ( स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को सदन में भावुक हो उठे। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को देख आखिरकार उनका दर्द छलक आया। कहा कि अगर आप हमारे लिए अच्छे होते तो यह सब नहीं होता। मैं आपको विपक्ष का नेता नहीं बल्कि जिम्मेदार नेता कहूंगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व की जमकर तारीफ भी की।उन्होंने कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस जी से बहुत सी चीजें सीखी हैं।
मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में मैंने कभी भी सरकार के साथ विश्वासघात नहीं किया। मैं आपको (देवेंद्र फडणवीस) 'विपक्ष का नेता' नहीं कहूंगा लेकिन मैं आपको एक 'जिम्मेदार नेता' कहूंगा। अगर आप हमारे लिए अच्छे होते, तो यह सब (बीजेपी-शिवसेना में फूट) नहीं होता। साथ ही कहा कि मैं अभी भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा।
सदन में उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं भाग्यशाली सीएम हूं क्योंकि जिन्होंने मेरा विरोध किया वे अब मेरे साथ हैं और जो मेरे साथ थे वे अब विपक्ष में हैं। मैं यहां अपनी किस्मत और लोगों के आशीर्वाद से हूं। मैंने कभी किसी को नहीं बताया कि मैं यहां आऊंगा लेकिन मैं आ गया।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें देवेंद्र फडणवीस के साथ दोस्ती स्वीकारने में कोई संकोच नहीं है। उद्धव ने कहा, मुझे यह बोलने में तनिक भी संकोच नहीं कि लंबे समय तक हम दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं। अगर आप मेरी बात सुने होते तो आज मैं घर पर बैठ टीवी पर ये सब वाकया देख रहा होता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें