पौराणिक स्थलों का शीघ्र होगा जीर्णोधार-डा0 पाड़ेय


मिशन की टीम के साथ पर्यावरण निदेशक ने देखी पौराणिक स्थलों की स्थिति जल्द होगा कायाकल्प


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)लखनऊ जमुनापार जागृति मिशन द्धारा क्षेत्र के पौराणिक स्थलों के विकास को लेकर इलाहाबाद की सासंद डॉ रीता बहुगुणा जोशी  के द्वारा की गई पहल के बाद सासंद के दिशा निर्देश को लेकर पर्यटन निदेशक दिनेश कुमार ने मिशन के प्रतिनिधि मण्ड़ल के साथ कई पौराणिक स्थलों का दौरा किया।


         


इस दौरान यमुना नदी स्थित सुजावन देव पहुंचने पर वहां की हकीकत भी जानी।डॉ भगवत पाण्ड़ेय ने बताय़ा कि कुंभ मेले के पूर्व सड़क के लिए आये पैसे का दुरूपयोग कर जमुना के पानी रोकने का कार्य किए जाने से बालू खनन को बढ़ावा मिला है और दूसरी ओर मंदिर का दक्षिणी छोर ढहने के कगार पर है।जिससे इस पौराणिक स्थल अस्तित्व खतरे में है।


 



मंदिर तक पहुंचने के लिए बनाई इंटर लांकिंग भी ध्वस्त हो चुकी है जिसका जीर्णोधार किया जाना बहुत जरूरी है।इसके बाद अमिलियन देवी धाम में पहुंचे पर्यटन निदेशक ने वहां की स्थिति देखी जहां पौराणिक मंदिर में बीच में बरगद उग आने से दीवारे फट रही है और जल्दी ही ढहने के कगार पर है।



  मीड़िया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताय़ा कि शीघ्र ही मंदिर सुढृढीकरण की आवश्यकता है। गांव के प्रधान ने शौचालय न होने की वजह से मेले में श्रद्धालुओं हो रही दिक्कतों से अवगत कराया।जिसपर पर्यटन निदेशक ने ओडीएफ मुक्त क्षेत्र  कराने का आश्वासन दिया। पर्यटन निदेशक ने लालापुर स्थित अति पौराणिक मनकामेश्वर धाम में भी पहुंचकर वहां की स्थिति देखी।


जहां पुरानी बावली का जीर्णोधार कराने सहित मंदिर का सुदृकरण और दूर से आने वाले श्रद्धालुओ को ठहरने के लिए बारहदरी की सुविधा हेतु मिशन के लोगों ने आग्रह किया।पर्यटन निदेशक ने इन अति पौराणिक स्थलों के अतिशीघ्र सौंदर्यीकरण और सुढृढीकरण का आश्वासन दिया।इस दौरान उनके साथ मिशन के लोग भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में