पाकिस्तान में महंगाई नौ वर्ष के उच्चतम स्तर पर

 


इस्लामाबाद (स्वतंत्र प्रयाग): पाकिस्तान में महंगाई का बुरा हाल है। टमाटर, आलू, दाल-दलहन और दूध जैसी रोजमर्रा के इस्तेमाल की आवश्यक वस्तुओं के महंगा होने से महंगाई की दर नवंबर माह में नौ वर्ष के उच्चतम स्तर 12.7 प्रतिशत पर पहुंच गई।पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो(पीबीएस) की तरफ से बुधवार को जारी महंगाई के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई की दर पीबीएस की गणना विधि के लिए नया आधार वर्ष 2015..16 निर्धारित करने पर यह एक माह पहले की तुलना में 1.3 प्रतिशत बढ़ गई। पहले महंगाई की गणना के लिए 2007..08 आधार वित्त वर्ष था। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी संक्षिप्त बयान में दावा किया गया है कि अगले महीने से इसमें गिरावट आयेगी हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह कितनी रहेगी।


पीबीएस के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य वस्तुओं का महंगा होना था। बयान में यह भी कहा गया है शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में आवश्यक वस्तुओं के दाम अधिक हैं। नवंबर में शहरी क्षेत्रों में खाद्य महंगाई वार्षिक और मासिक आधार पर क्रमश: 16.6 और 2.4 प्रतिशत बढ़ी।


ग्रामीण क्षेत्रों में इजाफा क्रमश:19.3 और 3.4 प्रतिशत रहा।शहरी क्षेत्रों में टमाटर की कीमत में 149.41 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया। मिलीजुली दालें 11.72 प्रतिशत महंगी हुई। मूंग दाल में 7.79 और गेहूं 6.86 प्रतिशत महंगा हुआ। आलू और आटा के दाम क्रमश: 6.72 तथा 4.74 प्रतिशत बढ़ गए। प्याज 3.82 और दूध 1.42 प्रतिशत बढ़ गया।


वहीं ताजी सब्जियों के दाम 11.52, चिकन 2.28 और चीनी 1.18 प्रतिशत सस्ते भी हुए।ग्रामीण क्षेत्रों में टमाटर के दाम 189.76 और प्याज के 13.83 प्रतिशत उछले। गेहूं और मूंग दाल क्रमश: 10.85 तथा 8.55 प्रतिशत महंगे हुए।


बींस, गेहूं का आटा, ताजे फाल, आलू, मसूर दाल, सूखे फल, सूती कपड़ा , चना साबुल, अंडा, मछली, तैयार खाद्य पदार्थ, चावल और चना दाल भी ग्रामीण क्षेत्रों में मंहगे हुए। शहरी क्षेत्रों में गैर खाद्य पदार्थ की महंगाई वार्षिक आधार पर 9.6 और ग्रामीण इलाके में नौ प्रतिशत बढ़ी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा