पाक ने एलओसी पर स्थानीय नागरिकों पर की फायरिंग, 2 की मौत-7 घायल



जम्मू (स्वतंत्र प्रयाग) : पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया। इस फायरिंग में 2 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि करीब 1430 बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे पहले 29 नवंबर को भी पाकिस्तान ने पुंछ के बालाकोटे सेक्टर में गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया थ जिसमें 65 वर्ष का एक आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था।


वहीं, भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी घायल हो गए थे। रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि रविवार शाम करीब चार बजे पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के शाहपुर और कस्बा सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ ही मोर्टार दागे गए थे। पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा