न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चल रही सरकार,विचारधारा पर नहीं -:उद्धव ठाकरे


मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को सावरकार विवाद पर बड़ा बयान दिया। नागपुर में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चल रही है, विचारधारा के आधार पर नहीं। उद्धव ने कहा कि वीर सावरकार पर हमारा रुख वही है, जो पहले था।


ठाकरे ने नागरिकता कानून को महाराष्ट्र में लागू करने को लेकर भी अपनी बात रखी। ठाकरे ने कहा, "पहले सुप्रीम कोर्ट को इस पर निर्णय लेने दें, फिर हम अपना रुख स्पष्ट करेंगे।" वहीं, ठाकरे ने कहा कि नागरिकता कानून सावरकर के विचारों के खिलाफ है।


गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा के शीत कालीन सत्र का शुरूआत सोमवार से नागपूर मे हो रही है। तीन पार्टियो की मिली-जुली सरकार का ये पहला विधानसभा सत्र होगा। बीजेपी सारवरकर और किसानों के मुद्दे को लेकर आक्रामक है। ऐसे में सरकार को इन सवालो के जवाब देना बारी पड़ सकता है। 
 
वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शिवसेना नैतिकता और राजनीति में नैतिकता का चुनाव करे। रंजीत सावरकर ने कहा कि वो राहुल राहुल गांधी के बयान को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलेंगे। रंजीत सावरकर ने कहा है कि शिवसेना पॉलिटिक्स और एथिक्स में से एथिक्स को चुनें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा