नवंबर माह दौरान विभिन्न मामलों में हरियाणा के कैथल पुलिस के द्वारा 378 आरोपी किए गये, गिरफ्तार

कैथल (स्वतंत्र प्रयाग) हरियाणा: एसपी विरेंद्र विज के कुशल मार्गदर्शन में नवंबर माह दौरान विभिन्न मामलों में कैथल पुलिस द्वारा 378 आरोपी गिरफ्तार किए गये, जिनमें से संपत्ती विरुध अपराध शिर्षक के 19 मामलों में गिरफ्तार किए गये 30 आरोपियों के कब्जे से 6 लाख 13 हजार 443 रुपए मूल्य की चोरीशुदा संपत्ती बरामद की गई।


पुलिस पीआरओ ने बताया कि नवम्बर माह के दौरान पुलिस द्वारा चोरी शिर्षक के 11 अलग-अलग मामलों का खुलाशा करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार करके एक लाख 76 हजार 443 रुपए मूल्य की चोरीशुदा संपत्ती बरामद की गई।सेंधमारी शिर्षक के एक मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए मूल्य की संपत्ती, सेंधमारी शिर्षक के 4 मामलों में गिरफ्तार 6 आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 17 हजार रुपए की संपत्ती तथा छीना-झपटी शिर्षक के 3 मामलों को सुलझाते हुए गिरफ्तार किए गये 7 आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपए मूल्य की संपत्ती बरामद की गई। पुलिस द्वारा माह नवंबर के दौरान कुल 378 आरोपित गिरफ्तार किए गये।


प्रवक्ता ने बताया कि माह के दौरान शस्त्र अधिनियम तहत दर्ज 2 मामलों में गिरफ्तार किए गये 4 आरोपियों से 3 अवैध पिस्तौल व 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गये। आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज किए गए 15 मामलों में 17 आरोपितों को काबु करके उनके कब्जे से 1380 लीटर शराब लाहण तथा 109.5 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद करने के अतिरिक्त अवैध शराब खुर्दे व ठेका शराब की तस्करी के 47 मामलों में 1331 बोतल ठेका शराब बरामद करके तस्करी में प्रयुक्त की गई दो कार तथ दो स्कूटी जब्त की गई।


 
प्रवक्ता ने बताया  जुआ अधिनियम अंतर्गत माह नवंबर दौरान दर्ज किए गये 8 मामलों में 12 आरोपी गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 11545 रुपए जुआ/सट्टा राशी बरामद की गई, जबकि एनडीपीएस एक्ट तहत दर्ज किए गये 7 मामलों में 11 आरोपित गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 किलो 250 ग्राम चुरापोस्त, 60 ग्राम गांजा, 73 ग्राम स्मैक तथा 92 ग्राम 150 मिलीग्राम हेराईन बरामद की गई। प्रवक्ता ने बताया माह के दौरान पुलिस द्वारा 4 पीओ व 4 बेल जंपर सहित 8 आरोपी गिरफ्तार किए गये है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा