नवाज शरीफ की मुसीबतें बढ़ीं, छोटे भाई की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश


 
लाहौर (स्वतंत्र प्रयाग) : नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई और पाकिस्तानी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश दिया है। कुछ दिन पहले ही नेशनल असेंबली में पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लोकलेखा समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया था।


जब उन्होंने इस्तीफा दिया था तब उन्होंने अपने स्थान पर पार्टी के एमएनए व शेखपुरा के राणा तनवीर हुसैन का नाम सुझाया था।  
एनएबी ने शहबाज शरीफ के लाहौर में डिफेंस फेज-5 के दो घरों और मॉडल टाउन के दो घरों (96 एच, 87 एच) को जब्त करने का आदेश दिया है।


जबकि जिस घर में शहबाज अभी रह रहे हैं उसे भी जब्त करने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा हरीपुर की तीन और चिन्योट की दो जगहों पर मौजूद संपत्ति को भी जब्त करने का आदेश दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा