नए मोटर वाहन कानून के बाद भी दुर्घटनाओं में कमी नहीं

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में स्वीकर किया कि नये मोटर वाहन अधिनियम को लागू किये जाने के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में मौत की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है।सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ब्लैक स्पॉट के कारण अधिकतर दुर्घटनाएं हो रही हैं।


सरकार ने सात-सात हजार करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं विश्व बैंक की स्वीकृति के लिए भेजी है ताकि ऐसे स्थानों के डिजाइन में सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यातायात से संबंधित कठोर कानून को लेकर स्कूल ,सामाजिक संगठनों तथा कई अन्य माध्यमों से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी