नारीबारी ऑटो टैक्सी पलटने से ट्रक चालक घायल, सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

 



नारीबारी (स्वतंत्र प्रयाग )चाय पीने जा रहे ट्रक चालक को बचाने के चक्कर में ऑटो टैक्सी पलटने से ट्रक चालक घायल घायल हो गया।सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।


 नो इंट्री में ट्रक खड़ी कर गुरूपाल सिंह 60वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह निवासी रारूकोट थाना सदर नवा शहर जिला शहीद भगत सिंह पंजाब चाय पीने के लिए डिवाइडर पार कर दूसरी पटरी पर जा रहा था।


तभी रामकृष्ण पुत्र नाथूराम अपनी टैक्सी ले कर चाकघाट जा रहा था, ट्रक चालक के अचानक सामने आ जाने के कारण बचाने के चक्कर में टैक्सी डिवाइडर पर चढ कर पलट गई।जिससे गुरूपाल सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा