नागरिकता बिल पर प्रदर्शनों का असर, बांग्लादेश के विदेश मंत्री का भारत दौरा रद्द



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि उनकी यह यात्रा नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने से उत्पन्न स्थिति के चलते रद्द हुई है। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई पहले जानकारी के अनुसार, मोमेन को गुरुवार शाम 5:20 पर भारत आना था। उनकी यह यात्रा तीन दिनों के लिए थी।


मालूम हो कि नागरिकता संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया। इससे पहले विधेयक को लोकसभा की भी मुहर मिल चुकी थी। इसको लेकर असम और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 


बिल पारित होने के बाद से ही असम में हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं और अनिश्चितकालीन कर्फ्यू तथा इंटरनेट सेवाएं बंद होने से सैकड़ों यात्री गुवाहाटी हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं।


शहर से 30 किलोमीटर दूर बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के भीतर और बाहर छात्रों से लेकर कामकाजी पेशेवर, बुजुर्गों से लेकर महिलाओं तक की भीड़ देखी जा सकती है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न