मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले में फैसले का एलान



इस्लामाबाद (स्वतंत्र प्रयाग): पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले में इस्लामाबाद स्थित एक विशेष अदालत 17 दिसंबर को फैसला सुनायेगी। विशेष अदालत ने सरकार की नये अभियोग दल की दलीलें सुनने के बाद गुरुवार को कहा इस मामले में निर्णय 17 दिसंबर को सुनाया जायेगा।इस्लामाबाद उच्च न्यायालय(आईएचसी) ने 27 नवंबर को विशेष अदालत को फैसला सुनाने से रोक दिया था। इससे पहले इस मामले का फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।


इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया था कि वह पांच दिसंबर तक नये अभियोग दल के गठन को अधिसूचित करे। विशेष अदालत ने 24 अक्टूबर का सूचित किया था कि सरकार ने पूरे अभियोग दल को हटा दिया था।
पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ की अगुवाई में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई कर रही। इस पीठ के समक्ष सरकार की तरफ से गठित नयी अभियोग टीम आज अदालत के समक्ष हाजिर हुई।


उधर पूर्व सैन्य तानाशाह मुशर्रफ बीमार होने के कारण दुबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने एक वीडिया जारी किया है जिसमें कहा है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। पूर्व राष्ट्रपति ने वीडियो संदेश में अपने खिलाफ मामले की सुनवाई और दुबई आकर उनका बयान दर्ज करने की अपील की है।


पूर्व सैन्य प्रशासक ने अपने ऊपर लगे देशद्रोह के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया और कहा कि उन्होंने हमेशा देश की सेवा की है। गद्दारी के आरोपों पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, “मेरे ऊपर गद्दारी के जो आरोप मढ़े गए हैं, मेरा मानना है कि वह पूरी तरह से गलत हैं। मैंने दस वर्ष तक देश की खिदमत की। मैंने जंग लड़ी है। मेरे ख्याल से मुझ पर मुल्क से गद्दारी का कोई केस नहीं बनता है।''


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी