मेरठ में गौशालाकर्मी की धारदार हथियार से हुई निर्मम हत्या
मेरठ (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के जानी क्षेत्र में एक गौशाला पर काम करने वाले व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी,जिसका का शव शुक्रवार सुबह वहीं गेट के पास पड़ा मिला।पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानपुर के घाटमपुर इलाके का भंगवतंपुर निवासी 35 वर्षीय जगदीश यादव अपने परिवार के साथ जानी क्षेत्र में डालू हेडा के पास जखेड़ा मार्ग पर स्थित गौशाला में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। उसकी पत्नी ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे एक व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया। देर रात तक वह घर नहीं आया। उसका शव सुबह गौशाला के गेट के पास पड़ा मिला,शव पर धारदार हथियार के निशान है।
इस बीच थाना प्रभारी निरीक्षक जानी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पूछताछ पर बताया कि जो व्यक्ति उसके पति को बुलाकर ले गया वह उसे नहीं जानती है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया इस घटना में जगदीश यादव के जानने वालों का हाथ हो सकता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें