मैनपुरी की घटना पर प्रियंका का योगी पर निशाना


लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैनपुरी में छात्रा की हत्या और कथित दुष्कर्म मामले में आज फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीटकर कहा कि 'महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी सबसे ऊपर क्यों है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 16 सितंबर को शव छात्रावास में मिला था।


छात्रा का परिवार गुहार लगाता रहा कि सच्चाई सामने लाइये लेकिन, कुछ नहीं हुआ।' उन्होंने लिखा कि - 'उस छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था लेकिन, उप्र सरकार का प्रशासन इतने दिन तक मामले को टरकाता रहा। यह हम सबकी नजरों के सामने आई ऐसी चौथी घटना है।


इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था । मुख्यमंत्री ने कार्रवाई कर मैनपुरी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है । सीबीआइ जांच के लिए केंद्र को दो बार पत्र भेजने के साथ ही एसआइटी से इसकी जांच भी शुरू हो गई है । जांच में ही बलात्कार की पुष्टि हुई है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी