महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में कड़ी कार्रवाई करें अधिकारी: ममता बनर्जी

कोलकाता (स्वतंत्र प्रयाग): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हैदराबाद में 26 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


सुश्री बनर्जी ने राज्य के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में उचित कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई घटना न हों।


उन्होंने कहा कि किसी भी थाने में यदि इस संबंध में शिकायत आती है तो बिना किसी तकनीकी छानबीन के शिकायत दर्ज की जाये। उन्होंने अधिकारियों को साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।


साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद उल मुस्लिमीन की गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी