महिला अपराध की घटनाओं के प्रति यूपी पुलिस गंभीर नहीं : गौतम

 



कानपुर (स्वतंत्र प्रयाग): राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के इकबाल पर संदेह जताते हुये कहा कि बलात्कार और हत्याओं की बढ़ती वारदातें दर्शाती है कि सूबे की पुलिस महिला अपराध की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है।


फतेहपुर में आग से झुलसी बलात्कार पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने कानपुर के हैलट अस्पताल आयी गौतम ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि पुलिस महिला अपराध की घटनाओं को गंभीरता के साथ नहीं लेती, इसी वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। अपराधियों में खाकी का खौफ अब पहले जैसा नहीं रहा है।


उन्होने कहा कि कुछ लोग घटना को तोड़मरोड़ कर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि पीड़िता की मां ने बताया है कि बेटी को डरा धमकाकर लंबे समय से रिश्ते का चाचा दुष्कर्म कर रहा था। उसने धमकी दी थी कि अगर रोका तो वह युवती को मार डालेगा और वही हुआ। पंचायत में खिलाफ फैसला आने पर उसने युवती को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया।


सदस्य ने कहा कि पीडि़ता की मां डरी हुई है, उसे आशंका है कि आरोपित कहीं उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी ऐसा न करें। पीडि़त परिवार को तत्काल पुलिस सुरक्षा की जरूरत है।


राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने पीडि़ता का इलाज कर रहे डॉक्टर अनुराग से भी बातचीत की।उन्होंने डॉक्टर से पीडि़ता की सेहत और उपचार की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि फतेहपुर के हुसेनगंज में रिश्ते के चाचा ने 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर केरोसिन डालकर आग लगा दी। पीड़िता को 90 फीसदी जली हालत में कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न