मध्यप्रदेश में कड़ाके ठंड़, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश



भोपाल (स्वतंत्र प्रयाग): सर्द हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई तथा राज्य के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की ठंड का अहसास कराया।मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के सिवनी में 16़ 8 मिमी, पर्यटन नगरी पचमढ़ी में 15़ 4 मिमी, छिंदवाड़ा में 7़ 2 मिमी के अलावा मंडला, बैतूल, सीधी और सतना जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश हुयी।


इसके चलते प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड का दौर प्रारंभ हो गया है। इस बीच राज्य के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की परेशानिया बढ़ा दी है। विभाग के अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड का दौर बना रहने का अनुमान जताया गया है। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्के बादल तथा कोहरे का भी संभावना है।


राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में आज दिन भर ठंड बनी रही। सुबह आसमान में बादल छाए रहने से धूम नहीं निकली जिसके चलते कड़ाके की ठंड देखने का मिली। दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन शाम होते होते ठंड में एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। भोपाल का दिन का तापमान कल के 22़ 8 के मुकाबले चार डिग्री लुढककर 18़ 8 डिग्री पर पहुंच गया जबकि रात का तापमान 14़ 4 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें हल्का इजाफा हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा