मध्य प्रदेश में अधिकारी से मारपीट मामले की जांच प्रारंभ 



सागर (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश के सागर में नहर रिसाव की शिकायत लेकर पहुंचे एक व्यक्ति द्वारा जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी से मारपीट के मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार जल संसाधन विभाग के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी पी एन तिवारी ने आरोपी मोहन सिंह के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत की है।


तो वहीं, दूसरे पक्ष ने भी शिकायती आवेदन दिया है। दोनों की जाँच की जा रही है।जल संसाधन विभाग के कार्यालय में कल शाम उस समय हड़कंप मच गया। जब एक व्यक्ति ने प्रभारी कार्यपालन यंत्री पर अचानक हमला कर दिया। आरोपी गांव से निकली नहर के रिसाव को लेकर ज्ञापन देने एक अन्य व्यक्ति के साथ आया था।


हालांकि ज्ञापन पर न तो उसका नाम है और ना ही हस्ताक्षर। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मोहन सिंह लोधी और उसके साथी रामबाबू को थाने लाई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा