लंदन में आज से शुरू हाेगा नाटो का शिखर सम्मेलन


 लंदन (स्वतंत्र प्रयाग): ब्रिटेन की राजधानी लंदन में मंगलवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों का शिखर सम्मेलन शुरू होगा। इस शिखर सम्मेलन में नाटो के सदस्य देशों के नेता कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन का विषय “नाटो इंगेजिस: इनोवेटिंग द अलायंस” है।


नाटो की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक महासचिव जेंस स्टोल्टनबर्ग और अन्य नेताओं का आज भाषण होगा। इसके बाद ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से नाटो नेताओं के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया जाएगा। उत्तर अटलांटिक परिषद के नेताओं की आधिकारिक बैठक बुधवार को होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी