कुमिंग इंटरनेशनल मैराथन में इथियोपियाई धावकों की धूम
कुमिंग (स्वतंत्र प्रयाग): चीन के युनान प्रांत में रविवार को आयोदित कुमिंग इंटरनेशनल मैराथन में इथियोपियाई धावकों की धूम रही। इथियोपियाई धावकों ने महिला एवं पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
इथियोपिका के देरेजे डेबेले ने पुरुषों का फुल मैराथन 2:13:18 घंटे समय के साथ अपने नाम किया जबकि उनके ही देश के मुलू सेबोका सेफू ने 2:32:54 घंटे के साथ महिला वर्ग का खिताब जीता।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इथियोपियाई पुरुष धावकों ने टॉप-3 में स्थान बनाया। इस मैराथन में करीब 35 देशों के 20 हजार धावकों ने हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें