क्रिसमस पर सांताक्लॉज शहर और माघमेला क्षेत्र मे घूम घूम कर पाँँलीथिन थर्माकोल से मुक्त रखने हेतु अभियान चलाया-:दुकानजी


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) क्रिसमस के पावन पर्व पर आज नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी सान्ताक्लाज परिधान पहनकर हाथ में स्वच्छता पर लिखे स्लोगन लेकर शहर से लेकर संगम छेत्र मे लगने वाले माघ मेला मे घूम घूम कर लोगों को जागरूक करतें हुयें कह रहे है ।


कि ईस बार का मेला  स्वच्छ सुन्दर बनाये रखने के लिए आने वाले सन्त महात्मा तीर्थयात्रियों से निवेदन कर रहै है।की विश्व का पहला मेला होने के नाते ईसके गरिमा को बनाये रखने के लिये पूरे मेलाछेत्र मे पालिथिन थर्माकोल के सामग्री जैसे कप ग्लास कटोरी थाली पूर्णत प्रतिबन्धित होगा। 



उसके स्थान पर कागज के कप ग्लास पत्तल कागज के ठोगे कपडे के झोला का प्रयोग करे ईसके लिये  दुकानजी ने नगर निगम के अभियान को सफल बनाने के लिए के लिये शहर के सभी संस्थाओं और नागरिकों और मेला छेत्र के मन्दिरों दुकानदारों तिर्थपुरोहितो और नाविकों को जागरूक करतें हुयें कहा आप सब आने वाले सन्त महात्मा तीर्थयात्रियों कल्पवासियो को आप सब जागरूक करतें हुयें कहेंगे की पूरे मेला छेत्र मे पालिथिन प्रतिबन्धित है  


 



जिस हाथ मे दुकान मे ठेले पर पालिथिन नजर आये उससे कहे ईसे अगल बगल नगर निगम के डस्टबिन मे डाल कर मेला छेत्र मे प्रवेश करे नाविक लोग अपने नाव पर बैठाने से पहले यात्रियो से कहे पालिथिन थरमाकोल के जो भी सामग्री हो उसे डस्टबिन में डालने के बाद ही नाव पर गंगा स्नान के लिये जाये राष्ट्रिय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए उसमें माला फूल हवन सामग्रि न डाले और दूसरो को भी डालने से रोके जिससे गंगा प्रदूषण मुक्त रहे घाट पर स्नान करने से पहले 5 मिनट घाट को साफ स्वच्छ कर स्नान करे गंगा मे कपडा न धोये न निचोडे साबुन से न नहाये खुले मे शौच न जाये न ही मूत्र करे जगह जगह पर नगर निगम द्वारा मोबाइल शौचालय मूत्रालय बने है उसका उपयोग करें  । 


  


 जिससे किसी प्रकार की बिमारी से बचा जा सके  स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत 4 जनवरी से 31 जनवरी मे शहर को नम्बर बनाने के लिये कहीं न कही स्वच्छता परिधान पहने दिख जाते है लोगों को अपने गली मोहल्ले शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखें कुडा करकट इधर उधर न फेके न दूसरे को फेकने दे जगह-जगह पर नगर निगम के रखे कूड़ेदान में डाले अपने घर मे दो डस्टबिन रखे हरा और नीला एक मे सुखा कुडा दूसरे मे गीला कुडा डाले और सुबह नगर निगम की गाड़ी आने पर उसे दे दे ईससे आपके गली मोहल्ले भी साफ रहेंगे ईससे आप किसी भी प्रकार के बिमारी से बच सकते पालिथिन जो हमारे लिये एक नाशुर की तरह बिमारी को जन्म दे रही ।  



हमे आपको जानकारी न होने से ईस पालिथिन  प्लास्टिक के कप थर्माकोल के ग्लास थाली कटोरी ईसमे खाने से ये हमारे शरीर में स्लो प्वाईजन का काम करती है और नयी नयी बिमारीयो को जन्म देती है ईसके स्थान पर कागज के कप ग्लास पत्तल कागज के ठोगे कपडे के थैले का प्रयोग करे पालीथीन हर तरह से नुकसान  ये नाली  सिवर को जाम कर देती है जिससे भी अनेक मच्छर कीटाणु  जमे हुये नाली सिवर के पानी मे जन्म लेते है ।


जिससे बिमारी फैलना तय है ईसपर विषेष ध्यान हमे आपको देना पढेगा आप सभी को कही भी गन्दगी नजर आये आप तुरन्त पास के नगर निगम के वार्ड ईस्पेकटर को सुचित करे या सभासद को जिसका निस्तारण तुरन्त होगा


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में