कोयंबटूर में भारी बारिश के चलते तीन मकान ढहे, 10 महिलाओं समेत 15 की मौत
चेन्नई (स्वतंत्र प्रयाग): तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारी बारिश के चलते तीन मकान ढह गए है जिसमें अब तक 10 महिलाओं सहित 15 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मलब में कुछ और लोग भी दबे हो सकते है जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए राज्य के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र ने अगले दो दिनों में और बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही, छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। चेन्नई मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए कहा- थिरुवल्लुर, वेल्लोर, थिरुवन्नामलाई, थुटीकुडी, रामनाथपुरम और तिरूनेलवेली जिलों अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अंदेशा जताया है।
आईएमडी के चेन्नई क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों में तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, वेल्लोर, तिरुवन्नमलाई, थुथुकुडी, रामनाथपुरम और तिरुनेलवेली जिलों में (20 सेमी से ऊपर) अत्यधिक भारी वर्षा होगी।तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार,
चेंगलपेट, तिरुवल्लूर, रामनाथपुरम, थुथुकुडी, रामनाथपुरम और कुड्डालोर जिलों में भी स्कूल सोमवा को बंद रखे जाएंगे। उधर पुडुचेरी में संकरबरनी नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को रविवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है क्योंकि यहां से 50 किलोमीटर दूर विदुर बांध से पानी छोड़ा जाना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें