केजरीवाल सरकार ने किया वाई-फाई फ्री का ऐलान, हर महीने देंगे 15GB डेटा



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत का परचम लहराने की कवायद में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली, पानी और बस में महिलाओं को मुफ्त सफर के बाद बुधवार को मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने की घोषणा की।केजरीवाल ने आज बताया कि फ्री वाई-फाई सुविधा की शुरुआत 16 दिसंबर से हो जाएगी। पहले चरण में राजधानी में कुल 11 हजार वाई-फाई हाॅटस्पाॅट लगाए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को 100 हाॅटस्पाॅट शुरू कर इसकी शुरुआत की जाएगी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 हाॅटस्पाॅट स्थापित किए जाएंगे। हाॅटस्पाॅट किराया माॅडल पर लगाए जाएंगे और 11 हजार हाॅटस्पाॅट लगाने पर कुल 100 करोड़ रुपए व्यय होंगे। हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा।


फ्री वाई-फाई योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के समय किया गया आखिरी वादा भी हमने पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि फ्री वाई-फाई के तहत 150 से 200 लोग एक साथ एक स्थान पर इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे।


कुल हाॅटस्पाॅट में से चार हजार बस स्टैंडों पर और शेष सात हजार बाजार और आवासीय कल्याण संघ (आरडब्ल्यूए) के माध्यम से लगवाये जाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा के लिए वर्क आर्डर किया जा चुका है और इंटरनेट के फ्री हो जाने से छात्रों समेत सभी को लाभ पहुंचेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा