केएल राहुल और विराट कोहली के दम पर जीता भारत, तोड़ा अपना ही 10 साल पुराना रिकॉर्ड


हैदराबाद (स्वतंत्र प्रयाग) राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया।


कोहली का यह टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।  यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 10 साल पहले वर्ष 2009 में 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इस तरह भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।


टी-20 में भारत द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य




  1. 208 विरुद्ध वेस्टइंडीज हैदराबाद 2019

  2. 207 विरुद्ध श्रीलंका मोहाली  2009

  3. 202 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया  राजकोट  2013

  4. 199 विरुद्ध इंग्लैंड  ब्रिस्टल  2018

  5. 198 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया  सिडनी 2016


इसी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 7 टी-20 मैच जीत चुकी है. दुनिया में किसी भी टीम का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बेहतर रिकॉर्ड है. इस मामले में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में