कर्नाटक उपचुनाव: 15 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी, 11 पर BJP, 2 पर कांग्रेस आगे


बेंगलुरु (स्वतंत्र प्रयाग): कर्नाटक की 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई और सुबह नौ बजे तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ग्यारह, कांग्रेस दो तथा जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) और निर्दलीय एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। राज्य की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 165 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिनमें से 156 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं।


राज्य में कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने के कारण विधानसभा की ये सीटें रिक्त हो गयी थीं। इन सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग के अनुसार इन निवार्चन क्षेत्रों में 4185 मतदान केंद्रों पर करीब 66.25 प्रतिशत वोट पड़े।


जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें अथानी, कागवाड़, गोकक, येल्लापुर, हीरेकेरुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुर, के आर पुरम, यशवंतपुर, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसकोटे, के आर पेट और हुनसुर शामिल हैं।


गौरतलब है कि इन बागी विधायकों के कारण जुलाई में राज्य में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार गिर गयी थी और इसके बाद भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी। जिन सीटों पर मतदान हो रहे उनमें से 12 सीटें पहले कांग्रेस और जेडीएस के पास थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में