करीना कपूर पर हमेशा से क्रश रहा है: कियारा


मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का कहना है कि उनका करीना कपूर पर हमेशा से ही गर्ल क्रश रहा है।कियारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में व्यस्त हैं।


इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ की भी अहम भूमिकायें है। कियारा ने बताया कि उनका करीना पर हमेशा गर्ल क्रश रहा है।


कियारा ने बताया कि करीना उन वजहों में से एक हैं जिसके चलते वह इंडस्ट्री में आना चाहती थीं और एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।


कियारा ने कहा,“चाहे कभी खुशी कभी गम में उनका पू का किरदार हो या जब वी मेट में गीत का उनका किरदार हो या गाने और उनका डांस, मुझे लगता है कि वह अपनी फेवरेट नहीं बल्कि सबकी फेवरेट हैं।”


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी