कार ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मारने के बाद व्यक्ति को दूर तक घसीटा
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) छत्तीसगढ़ में दो बाइक सवार लोगों को एक कार के द्वारा जान बूझकर एक्सीडेंट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो बेहद असंवेदनशील है। रायपुर में दो बाइक सवारों को एक कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद दोनों में से एक व्यक्ति दूर जा गिरा जबकि दूसरा कार के नीचे आ गया। कार ड्राइवर ने पहले तो कार रोकी फिर भागने लगा।
दूसरा व्यक्ति कार के नीचे फंसा हुआ था जिसे ड्राइवर काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइक सवार व्यक्तियों में से एक को मामूली चोटें आईं हैं जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद कार ड्राइवर एक पल के लिए रुका और अगले ही पल वो कार के नीचे फंसे व्यक्ति को रोड पर घसीटता हुआ ले गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें