कांग्रेस पार्टी का देश बचाओ रैली में बोले राहुल गांधी-मर जाऊंगा, माफी नहीं मांगूंगा


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग)- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर तीखा प्रहार करते हए सत्ता के लिए देश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए दोहराया है कि उन्होंने जमीनी हालात को बयां किया है, मर जाएंगे लेकिन माफी नहीं मागेंगे। राहुल गांधी ने शनिवार को यहां रामलीला मैदान में कहा “ मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है।


मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा। देश को बांटने का काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके सहयोगी अमित शाह को भारत को तबाह करने के लिए जनता से माफी मांगनी है।”


उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को सत्ता के तबाह कर दिया है। देश की अर्थव्यवस्था खत्म कर दी है। उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए और इसके लिए वह हर राेज टेलीविजन पर आना चाहते हैं। मोदी के अलावा देश का कोई नेता टीवी पर नहीं दिखता सिर्फ मोदी दिखते हैं क्योंकि वह सत्ता के लिए पैसे का खेल करते हैं।


उन्हें बेरोजगार युवाओं, परेशान किसानों तथा अत्याचार सह रही महिलाओं की चिंता नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को ऐसी चोट मारी जाे अब तक ठीक नहीं हुई। आपसे झूठ बोला कि काले धन के खिलाफ लाडाई है। भ्रष्टाचार खत्म करना है। लोगों के जेब से पैसे निकाले और लाखों रुपए अनिल अम्बानी और अडानी के हवाले किया।


राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश के दुश्मन इकॉनमी को बर्बाद करना चाहते थे। यह काम दुश्मनों ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया। पूरा पैसा दो से तीन उद्योगपतियों को ही पकड़ा दिया। मैं इस बात को मानता हूं कि किसान देश को बनाता है तो ईमानदार उद्योगपति भी देश को बनाता है। मगर पिछले 5 सालों में नरेंद्र मोदी अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं।


एक लाख करोड़ से ज्यादा के एयरपोर्ट और पोर्ट पकड़ा दिए। उन्होंने कहा कि इसे आप चोरी या भ्रष्टाचार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। रैली में सोनिया गांधी ने कहा कि देश की नवरत्न कंपनियां क्यों बेची जा रही हैं। देश का खजाना क्यों खाली हो गया। इसकी जांच होनी चाहिए। महंगाई से देश की जनता परेशान है। लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा