कानपुर में गंगा काउंसिल की बैठक जारी, कई राज्‍यों के CM के साथ पीएम मोदी भी मौजूद

 


कानपुर (स्वतंत्र प्रयाग): नैशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कानपुर में नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक जारी है।


गंगा नदी के राष्ट्रीय कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन को लेकर यहां चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में सुबह करीब 11 बजे यह बैठक शुरू हुई।


इस बैठक में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा कई वरिष्‍ठ नेता और अधिकारीगण उपस्थित हैं।


यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नमामि गंगे मिशन का प्रजेंटेशन देखा।समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री अटल घाट जाएंगे, जहां वह विशेष नौका में बैठकर गंगा में गिर रहे नालों का हाल देखेंगे। प्रधानमंत्री 'नमामी गंगे' परियोजना को लेकर कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं।


कानपुर में गंगा नदी में सभी 16 नालों से बहने वाले 300 एमएलडी को गुरुवार रात से स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था । अधिकृत सूत्रों के मुताबिक नदियों में प्रदूषक तत्वों को डालने वाले सीवर और नालियों के बंद होने से नदी के जल में उल्लेखनीय बदलाव नजर आएगा।



सूत्रों ने बताया कि कानपुर में गंगा नदी की स्थिति को बद से बदतर करने वाला सीसामऊ नाला अब टैप हो चुका है। यह नाला रोजाना 145 एमएलडी जहर गंगा में उड़ेलता था लेकिन उसकी धारा अब बंद हो चुकी है। वर्ष 2017 में इसको बंद करने का कार्य शुरू किया गया था, और दो साल बाद अब इस नाला को बंद करने में सफलता मिली है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न