काबुल में वायु प्रदूषण से 17 लोगों की मौत


काबुल (स्वतंत्र प्रयाग)अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पिछले एक हफ्ते में भीषण वायु प्रदूषण से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी फिदा मोहम्मद पैकान ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में वायु प्रदूषण के कारण सांस जनित रोगों से पीड़ित आठ हजार से अधिक मरीज अस्पताल आए थे ।


और इनमें से 17 लोगों की मौत हो गई है।काबुल शहर विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शुमार है और लोगों की हालत को देखते हुए राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी ने काबुल नगर निगम और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर प्रदूषण निरोधक अभियान की शुरूआत की है।


इसमें कहा गया है कि उपयुक्त मानकाें का पालन नहीे करने वाली एजेंसियों और व्यापारिक केन्द्रों को बंद किया जा सकता है। अफगानिस्तान के पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड़ से बचने के लिए लोग कमरों और कार्यालयों को गर्म करने में निम्न गुणवत्ता के ईंधन का इस्तेमाल करते हैं और यह भी सांस जनित रोगों का एक बड़ा कारण है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा