जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलजी से लैस होगी Tata Nexon EV, जानिए कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि Nexon EV को 16 दिसंबर को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में यह कार 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च होगी। पहले इस कार का डेब्यू 16 दिसंबर के लिए तय किया गया था। अब कंपनी ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया है। 
 
इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, हाल ही में यह कार एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। जानकारी मिली है कि यह फेसलिफ्ट नेक्सन पर बेस्ड होगी। नेक्सन ईवी में फेसलिफ्ट नेक्सन की तरह नए हेडलैंप और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है। इसके कई टीजर कंपनी शेयर कर चुकी है, जिससे इलेक्ट्रिक नेक्सॉन के बारे में कुछ डीटेल्स सामने आए हैं।


  EVटाटा नेक्सन ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी का नया जिपट्रोन ईवी सिस्टम मिलेगा। इसमें मोटर और बैटरी पैक के साथ आठ साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी। इसकी बैटरी को 15ए सॉकेट से चार्ज किया जा सकेगा। नेक्सन ईवी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी।


टाटा नेक्सन ईवी में 300वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सिंगल चार्ज में यह कार करीब 300 किलोमीटर का सफर तय करेगी। कार में नया बोनट और फ्रंट बंपर डिजाइन दिया गया है। कार में नए प्रोफाइल के साथ फॉग लैंप क्लस्टर्स दिए गए हैं। कार में टाटा हैरियर की तरह स्लिम ग्रिल्स दिए गए हैं। इस कार में DRLs के साथ नए हेडलाइट्स दी गई हैं।  


EVइलेक्ट्रिक नेक्सॉन 30 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ आएगी। इनमें लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, वीइकल से जुड़े अहम आंकड़े, अलर्ट ऐंड नोटिफिकेशन और सेफ्टी ऐंड सिक्यॉरिटी फीचर्स शामिल होंगे। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में वेन्यू (Venue) की तरह रिमोट स्टार्ट/स्टॉप और क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन मिलते हैं या नहीं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा