जिला योजना नव निर्माण के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में चालू कार्यो के लिए करोड़ो की धनराशि अवमुक्त
प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिला योजना (नव निर्माण )के अंतर्गत 35 चालू कार्यों (मार्गों ) हेतु लागत के सापेक्ष रू 2 करोड़ 96 लाख 70 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इन कार्यों की कुल लागत रू 1261.61 लाख है ।इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग -14 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है ।
श्री मौर्य के ही निर्देशों के अनुपालन में जनपद सोनभद्र में राज्य योजना के अंतर्गत वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग के (राज्यमार्ग संख्या 35 ए के चैनेज (166.130से184.417)के मध्य फोरलेन हेतु चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के अंतर्गत पड़ने वाले यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य हेतु आंकलित लागत रू 650.943लाख के सापेक्ष 325.47 लाख की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग- 11 द्वारा अवमुक्त की गई है। उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो भी धनराशि जारी हुई है, उसका नियमानुसार सदुपयोग किया जाए और शासनादेश में दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें