जिला न्यायालय में ही बसपा नेता के हत्यारोपी शाहनवाज की गोलियां मारकर हत्या,कोर्ट में मची अफरातफरी


बिजनौर (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ी वारदात हुई है। यहां कोर्ट के अंदर जमकर फायरिंग हुई जिसमें बसपा नेता के हत्यारोपी शाहनवाज की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान सीजेएम योगेश कुमार बाल-बाल बच गए।


वारदात के बाद कोर्ट परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। कोर्ट में 25 से ज्यादा राऊंड फायरिंग हुई है। आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है।कोर्ट के अंदर हत्या से हड़कंप।


शाहनवाज पर बसपा नेता अहसान अहमद और उनके भांजे की हत्या का आरोप है। अहसान अहमद बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी था। आज सीजेएम कोर्ट में केस की सुनवाई थी। अहसान का बेटा साहिल अपने दो साथियों के साथ कोर्ट में पहुंचा और शाहनवाज व जब्बार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी।



शाहनवाज को कई गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई। हेड मोहर्रिर मनीष भी गोली लगने से घायल हो गया। अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने साहिल सहित तीनों को कोर्ट रूम में बंद कर दिया और चारों तरफ से कोर्ट को घेर लिया। घायल हेड मोहर्रिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
उल्लेखनीय है कि इसी साल 28 मई को बीएसपी नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की उनके दफ्तर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में