जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता पंजीकरण एवं पुनरीक्षण हेतु विशेष अभियान दिवस

 



प्रयागराज  (स्वतंत्र प्रयाग) मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियाॅं प्राप्त करने की तिथि 22.01.2020 तक निर्धारित है। पुनरीक्षण अवधि के मध्य मतदाताओं के पंजीकरण हेतु दिनांक 29.12.2019 दिन रविवार, दिनांक-05.01.2020 दिन रविवार एवं दिनांक 12.01.2020 दिन रविवार को विशेष अभियान दिवस नियत किया गया है। उक्त अवधि में दावे-आपत्तियाॅं जनपद के सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 एवं पदाभिहित अधिकारी मतदाता सूची व फार्म-6, 6ए, 7, 8 एवं 8ए के साथ उपस्थित रहेंगे।


       अर्हता दिनांक 01.01.2020 को 18 वर्ष की आयु के अर्ह मतदाता या जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम अंकित नहीं है वह फार्म-6 पर नाम सम्मिलित कराने, फार्म-6ए विदेश में रहने वाले (आप्रवासी) भारतीय नागरिकों के नाम दर्ज कराने, फार्म-7 पर प्रविष्टि को निकालने, फार्म-8 पर अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध कराने तथा फार्म-8ए द्वारा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत अन्य़त्र रखे जाने के लिए सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारी/बूथ लेबिल अधिकारी, तहसील/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में मतदाता पंजीकरण केन्द्र  और जिला निर्वाचन कार्यालय में विहित प्रारूपों पर आवेदन दाखिल किये जा सकते है। कार्यालय जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा