झारखंड चुनाव में हिंसा, सिसई के पोलिंग बूथों पर पथराव और फायरिंग

 



गुमला(स्वतंत्रप्रयाग): झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर जारी वोटिंग हो रही है। इसी बीच गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के मुताबिक, गुमला जिले में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की गई है। सिसई के खंड विकास अधिकारी के सरकारी वाहन पर भी फायरिंग हुई है। सीआरपीएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।  



बताया जा रहा है कि सिसई में मतदान केंद्र-36 पर मतदाताओं ने वोट देने से रोकने का आरोप लगाते हुए वहां पथराव कर दिया जिसके बाद उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी है। फायरिंग और पथराव के बाद मतदानकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। खुद को बचाने के लिए मतदानकर्मी बूथ से भागकर एक कमरे में बंद हो गए। अभी बूथ पर मतदान रुका हुआ है।वहीं गुमला के एसपी का कहना है कि बूथ नंबर 36 पर वोटरों की ओर से मतदान केंद्र पर पथराव किया गया है। यहां वोटरों ने वोट देने से रोकने का आरोप लगाया और फिर सुरक्षाबलों पर पथराव करना शुरू कर दिया। एसपी ने कहा कि यहां आत्‍मरक्षा में पुलिस बल ने हवाई फायरिंग की है। इस घटना पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। आयोग के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। 20 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 29% वोटिंगगौरतलब है कि सिसई विधानसभा सीट समेत राज्य की 20 सीटों पर दूसरे चरण में आज चुनाव हो रहा है। आज सिसई सीट के लिए 2,33,885 मतदाता वोट करेंगे। इन मतदाताओं में 1,17,726 पुरुष, 1,16,158 महिला, 1 थर्ड जेंडर और 5713 नए मतदाता हैं। यहां पर 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में