जेल से छूटने के बाद चिदंबरम का सरकार पर हमला, अर्थव्यस्था पर कही ये बड़ी बात



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) - आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत मिलने के बाद गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम संसद की कार्रवाई में शामिल होने के लिए संसद पहुंच गए हैं। जेल से निकलने के बाद पी चिदंबरम ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अर्थव्यस्था गलत हाथों में है। चिदंबरम ने कहा, सरकार अर्थव्यस्था संभाल नहीं पा रही है। संसद परिसर में उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ प्याज की कीमतों पर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि 106 दिन बाद बाहर आए चिदंबरम ने कहा कि उनके खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं किए गए।


संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे। इस पोस्टर में लिखा था, 'महंगाई की प्याज पर मार, चुप क्यों है मोदी सरकार'। बता दें कि पी. चिदंबरम आज दोपहर 12.30 बजे चिदंबरम एक प्रेस कांफ्रेस करेंगे।


उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार रात को पी. चिदंबरम ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और कहा कि वह जेल से बाहर निकलकर खुश हैं। सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम के सोनिया से मिलने के दौरान उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी साथ थे। सोनिया से मुलाकात के बाद चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं खुश हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे जमानत देने का आदेश दिया। मुझे खुशी है कि मैं 106 दिनों के बाद बाहर आ गया और खुली हवा में सांस ले रहा हूं। 



पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को 106 दिन तक कैद रखना बदले की कार्रवाई थी। गांधी ने कहा, 'माननीय पी चिदंबरम को 106 दिन तक कैद में रखना बदले की कार्रवाई थी। मैं खुश हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। मुझे पूरा भरोसा है कि वह निष्पक्ष सुनवाई में स्वयं को निर्दोष साबित करेंगे।


सुप्रीम कोर्ट की ओर से पी चिदंबरम को जमानत दिये जाने के कुछ घंटे बाद पूर्व वित्त मंत्री ने शीर्ष अदालत के आदेश के अनुसार बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में दो लाख रुपये का निजी मुचलका भरा। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने मुचलका और इतनी ही राशि की दो जमानतें स्वीकार कीं और उनकी रिहाई के आदेश जारी किये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी