जीत से येदियुरप्पा खेमा खुश, करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक दल नेता एम सिद्धारमैया का इस्तीफा


बेंगलुरू (स्वतंत्र प्रयाग): कर्नाटक में 15 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। भाजपा के ए. शिवराम हेब्बर ने येल्लापुर में कांग्रेस के भीमन्ना नाईक को 31,000 मतों से हराया। भाजपा के के. सुधाकर ने प्रतिष्ठित चिकबल्लापुर सीट पर कांग्रेस के एम. अंजप्पा को 34,801 मतों से हराकर जीत दर्ज की।


सुधाकर ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने के बाद भी इस सीट पर जीत दर्ज की है।इसके अलावा सत्तारूढ़ पार्टी अठानी, कगवाड़, गोकक, हिरेकुरू, विजयनगर, रानीबेन्नूर, के.आर. पुरा, महालक्ष्मी लेआउट, यशवंतपुर और कृष्णराजपेट पर पार्टी जीती है। उपचुनाव के रिजल्ट आने के साथ ही सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राहत की सांस ली है। बीजेपी को 224 सदस्यों वाले सदन में अब स्पष्ट बहुमत हासिल हो गया है।


येदियुरप्पा ने पार्टी की जीत पर खुशी जताते हुए कहा है कि अब बिना किसी समस्या के स्थाई सरकार चल सकती है। बता दें कि उपचुनाव में येदियुरप्पा को सत्ता में बने रहने के लिए हर हाल में छह सीट जीतना जरूरी था। उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता एम सिद्धारमैया ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।


यही नहीं सिद्धारमैया ने नेता विपक्ष का पद भी छोड़ लिया है। कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी जनता दल(सेकुलर) ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में काफी खराब प्रदर्शन किया है। पार्टी ने पांच दिसंबर को हुए उपचुनाव में कुल 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से वह कोई भी सीट नहीं जीत पाई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में