जी मेल में आया नया फीचर, अब बिना अटैचमेंट डाउनलोड कर पाएंगे फॉरवर्ड


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): गूगल अपनी ईमेल सर्विस जीमेल के लिए नया फीचर लेकर आया है जिसमें अब यूजर्स को को ईमेल फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल अब जीमेल में ईमेल्स को अटैचमेंट के तौर पर फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहा है। जी हां, कंपनी ने इस फीचर का नाम अभी की बात करें तो यूजर्स को अटैचमेंट वाले ईमेल्स को फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करना पड़ता है और फिर उन अटैचमेंट्स को एक-एक करके ऐड करना होता है।


नए फीचर में अगर आप कोई ई-मेल किसी को फॉरवर्ड करना चाहेंगे तो आपको इसे अटैचमेंट डाउनलोड नहीं करना होगा, बल्कि आप इसे भेजे जाने वाले ई-मेल में सीधे ड्रैग करके भेज पाएंगे। इस काम के लिए गूगल ने जीमेल में एक खास बिल्ट इन यूजर इंटरफेस दिया है जो एक साथ कई ईमेल को फॉरवर्ड करने की सुविधा देता है।


कंपनी इस अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर चुकी है। अगले साल तक इसे पूरी तरह से उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस बारे में कंपनी ने कहा कि जीमेल में दिया गया यह नया फीचर यूजर्स से मिले फीडबैक पर आधारित है। फीडबैक में यूजर्स का कहना था कि ईमेल को एक-एक करके कई बार फॉरवर्ड करने के बजाय ईमेल को अटैच करना ज्यादा कारगर है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा