जनवरी में यूनान के प्रधानमंत्री से मिलेंगे ट्रम्प
वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी में यूनान के प्रधानमंत्री कायरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सात जनवरी, 2020 को व्हाइट हाउस में महामहिम यूनान के राष्ट्रपति कायरियाकोस मित्सोटाकिस का स्वागत करेंगे। यूनान के राष्ट्रपति उस समय अमेरिकी दौरे पर होंगे।
दोनों नेता बाल्कन और पूर्वी भूमध्यसागर में स्थिरता, समृद्धि और सहयोग बढ़ाने के तहत दोनों देशों के रणनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
यूनान उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का एक प्रमुख सदस्य है। मित्सोटाकिस के इस दौरे से अमेरिका और यूनान के बीच आर्थिक, रक्षा और सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें