जम्मू-कश्मीर में आज आधी रात से एसएमएस सेवा बहाल

 



जम्मू (स्वतंत्र प्रयाग)-  कश्मीर में मंगलवार मध्यरात्रि से शार्ट मेसेज सर्विस (एसएमएस) बहाल होगी। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ब्राडबैंड सेवाएं भी सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में मंगलवार मध्यरात्रि से बहाल होंगी।


 अनुच्छेद 370 के पांच अगस्त को रद्द किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में संचार सेवाओं पर रोक लगाई गई थी। इन रोक को धीरे-धीर हटाया गया, पहले लैंडलाइन बहाल की गई, जिसके बाद पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवाओं को शुरू किया गया।


जम्मू में ब्राडबैंड इंटनेट को बहाल कर दिया गया है, जबकि कश्मीर में इस पर अभी भी रोक रहेगी। मोबाइल इंटरनेट सेवा पर जम्मू और श्रीनगर दोनों में रोक रहेगी। यह सेवा बीते सप्ताह नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाथ में बहाल की गई। कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल सेवा पर रोक जारी रहेगी।  


उल्लेखनीय है कि वादी में पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल होने के कुछ घंटे बाद ही गत सोमवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में राजस्थान के एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह चालक शोपियां में एक सेब व्यापारी का माल दिल्ली की मंडी में पहुंचाने के लिए अपना ट्रक लेकर आया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा