जापान रखे हुए है उत्तर कोरिया के परीक्षण पर निगरानी


टोक्यो (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर जापान ने चिंता जाहिर करते हुये कहा कि वह उत्तर कोरिया के परीक्षण पर नजर बनाये हुए है।जापानी सरकार ने सोमवार को कहा उत्तर कोरिया द्वारा सोहाए सैटेलाइट लॉन्चिंग ग्राउंड में किये गये परीक्षण को लेकर वह चिंतित है और वह इन परीक्षणों पर करीब से नजर रखे हुए है।


उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी ने राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान की उत्तर कोरियाई अकादमी का हवाले से रविवार को कहा गया था कि शनिवार को उसने 'बहुत महत्वपूर्ण' परीक्षण किया था और यह परीक्षण भविष्य में देश की रणनीतिक स्थिति को बदल देगा।


जापान के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जापान को विश्वास है कि उत्तर कोरिया की ओर से किया गया परीक्षण बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षण उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों की मारक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास हो सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में